तेजी से फैलता ओमिक्रॉन: 21 राज्यों में दस्तक; कुल केस 687, एक दिन में रिकॉर्ड 135

author-image
एडिट
New Update
तेजी से फैलता ओमिक्रॉन: 21 राज्यों में दस्तक; कुल केस 687, एक दिन में रिकॉर्ड 135

नई दिल्ली. कोरोना का नया वैरिएंट (Corona New Variant Omicron) तेजी से फैल रहा है। 27 नवंबर यानी सोमवार को देश में ओमिक्रॉन के 135 नए केस मिले, ये रिकॉर्ड है। नए वैरिएंट के मरीजों की संख्या 687 हो गई हैं। अब तक 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में नया वैरिएंट फैल चुका है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर दिल्ली

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (Mahashtra) में हैं। यहां 27 दिसंबर को 26 नए केस मिले, जिससे कुल मरीजों की संख्या 167 हो गई। दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 नए केस मिले, जो कि देश की किसी भी राज्य में एक दिन में मिले नए ओमिक्रॉन मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल 165 ओमिक्रॉन संक्रमित हो गए हैं। 

ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में 73 मामलों के साथ गुजरात (Gujarat) तीसरे नंबर पर है। केरल में 57 मामलों के साथ चौथे पायदान पर है। इसके अलावा 26 दिसंबर को गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए।

गोवा-मणिपुर में ओमिक्रॉन की एंट्री

गोवा (Goa) में ब्रिटेन से लौटा 8 साल का लड़का ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला। यह लड़का 17 दिसंबर को ब्रिटेन से गोवा के लिए रवाना हुआ था। वहीं, मणिपुर में 48 साल का एक व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। यह शख्स कुछ दिनों पहले ही तंजानिया से इम्फाल लौटा है।

ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला

देश में ओमिक्रॉन का पहला केस 2 दिसंबर को कर्नाटक में मिला था। यहां दो विदेशी नागरिक ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले थे। कर्नाटक के बाद ओमिक्रॉन ने गुजरात में दस्तक दी।

क्या तीसरी लहर आने वाली है?

देश में ओमिक्रॉन जिस तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि हम कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं। दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर ओमिक्रॉन संक्रमितों में लक्षण स्पष्ट जाहिर नहीं हो रहे हैं। ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि ओमिक्रॉन के बहुत से मामले अभी पकड़ में ही नहीं आए हैं।

केंद्र ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाईं

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। केंद्र ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को 31 जनवरी, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि इन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, यह राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सुनिश्चित करेंगे।

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू

नए साल से पहले भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर राज्य सरकारें भी कदम उठा रही हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India कोरोना Corona The Sootr Omicron ओमिक्रॉन नया वैरिएंट खतरनाक new Variant New Cases नए केस फैल रहा Danger Situation
Advertisment